खनन विभाग ने बालू भंडारण पर की कार्रवाई, आधा दर्जन से ज्यादा लोगों के खिलाफ की प्राथमिकी दर्ज

0
361

मयूरहंड(चतरा)। मयूरहंड थाना क्षेत्र के बड़ाकर नदी के किनारे खाली भूमि पर अवैध बालू भंडारण के विरुद्ध प्रशासन ने छापामारी अभियान चलाया। इसे लेकर प्रखंड से लेकर जिला के पदाधिकारी रविवार को नदी के घाट का निरीक्षण किया। इस दौरान नदी के दोनो किनारे सीमा पर भारी मात्रा में अवैध बालू भंडारण पाया। साथ ही भंडारण स्थल का सरकारी अमीन से सीमांकन कराने के उपरांत सोकी पंचायत क्षेत्र के दो स्थल पर 1 लाख 35 हजार सीएफटी बालू जब्त किया गया है। इसके बाद स्थानीय लोगों व स्थानीय प्रशासन के द्वारा अवैध बालू भंडारण में जुटे लोगों को एक-एक कर चिन्हित किया गया। साथ ही कोर्ट के निर्देश पर खनन पदाधिकारी ने जब्त बालू को स्थानीय प्रशासन के जिमानमा में सौंपा है। अवैध बालू भंडारण छापामारी में चतरा अनुमंडल पदाधिकारी जहूर आलम, पुलिस उपाधीक्षक अमिता लकड़ा, खनन पदाधिकारी मनोज टोपो, खनन निरीक्षक राजेश हांशदा, अंचल अधिकारी मनीष कुमार, थाना प्रभारी अमित कुमार दिनभर कार्रवाई में लगे रहे। जिला खनन पदाधिकारी ने मयूरहंड थाने में अवैध बालू खनन में जुटे आधा दर्जन से ज्यादा लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया। इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया की आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। नामजद लोगों को चिन्हित कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। खनन पदाधिकारी ने बताया की प्रखंड में एक मात्र पेटादरी पंचायत में एक घाट को चिन्हित किया गया है। जो घाट स्थानीय मुखिया के अधीन है। वहां से स्थानीय लोगों को जरूरत के लिए बालू उठाव किया जा सकता है। साथ ही दो घाटों को और चिंहिंत की गई। बरसात तक सारी कागजी प्रक्रिया पुरी कर ली जाएगी। जिसके बाद संबंधित पंचायत के अधिन की जाएगी।