
प्रतापपुर (चतरा)। रविवार शाम प्रतापपुर थाना क्षेत्र के गेरुआ सड़क मार्ग पर नशे में धुत मोटरसाइकिल सवार ने एक पेड़ को इतनी जोरों से धक्का मारा कि उसपर सवार तीनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी संजीव कुमार के द्वारा भेजे गए एम्बुलेंस से घटना स्थल पर पहुंच कर सभी घायलों को प्रतापपुर स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। जहां इनका प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल गया के लिए एम्बुलेंस से रेफर कर दिया गया। घायल दो व्यक्ति के दोनों पांव और चेहरे क्षतिग्रस्त हो गए हैं। एक व्यक्ति को भी चोट है। सभी घायल व्यक्ति बिहार राज्य के गया जिला के परैया गांव के रहने वाले हैं। घायल व्यक्ति 20 वर्षीय छोटू कुमार पिता प्रदीप प्रसाद माथुर, 19 वर्षीय प्रकाश कुमार पिता कल्लू प्रसाद, 20 वर्षीय रवि कुमार पिता नारायण माथुर है। घायलों में एक व्यक्ति जो थोड़ी होश में था उसने बताया कि प्रतापपुर किसी रिश्तेदार से मिलने आए थे और मिलकर अपने गांव जा रहे थे। लेकिन दुर्घटना में हम सभी घायल हो गए। बताते चलें कि बिहार में शराब बंद है ऐसे में झारखंड आने वाले व्यक्ति जो शराब के शौकीन हैं वह शराब सेवन के अवसर को नहीं गंवाना चाहते। यह बात अलग है कि शराब के सेवन का दुष्परिणाम किन्हीं के साथ घट जाता है।