सड़क निर्माण से बढ़ी उत्क्रमित उच्च विद्यालय नावाडीह के बच्चों और शिक्षकों की परेशानी, सड़क से नीचे हुआ स्कूल परिसर

newsscale
1 Min Read

पत्थलगड़ा (चतरा)। चतरा जिले के पत्थलगड़ा प्रखंड अंतर्गत नावाडीह स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय प्लस 2 में अध्ययनरत विद्यार्थियों और कार्यरत शिक्षकों की परेशानी अचानक बढ़ गई है। परेशानी की मुख्य वजह पत्थलगड़ा-सिमरिया मुख्य पथ के मजबूतीकरण कार्य से हुई है। सड़क निर्माण के बाद स्कूल परिसर काफी नीचे हो गया है, जिससे आने-जाने में स्भी को दिखतों का सामना करना पड़ रहा है। शिक्षकों व स्थानीय लोगों का कहना है कि फिलहाल आने जाने परेशानी हो रही है, लेकिन बारिश होने के बाद पूरा स्कूल परिसर ही पानी से भर जाएगा। क्योंकि सड़क व नाली ऊंचा होने के कारण बारिश के पानी की निकासी नहीं होगी। वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार ने उपरोक्त समस्या से अवगत कराते हुवे प्रतिनिधियों व प्रशासन से पहल कर पानी निकाशी के साथ विद्यालय के मुख्य द्वार के पास सुलभ आवागमन के लिए संपर्क पथ बनवाने की मांग की है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *