गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत चतरा-हजारीबाग बॉर्डर पर स्थित बलबल गरम कुंड क्षेत्र में मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर लगने वाला 15 दिवसीय अति प्राचीन पशु मेले के तैयारी का जायजा लेने रविवार को सिमरिया अनुमंडल पदाधिकारी सनी राज पहुंचे। इस दौरान एसडीओ मेला कमेटी से मिलकर सुरक्षा एवं यहां आने वाले श्रद्धालुओं के सुरक्षा व सुविधाएं उपलब्ध कराने पर जोर दिया। एसडीओ ने पूरे मेला क्षेत्र का घूम कर जायजा लिया। मौके पर उपस्थित बीडीओ राहुल देव, अंचलाधिकारी अनंत सयनम विश्वकर्मा, थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता, प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सह पूर्व विधायक जयप्रकाश सिंह भोगता, सचिव निर्मल गोप, मुखिया जगदीश यादव, सुरेश यादव, उमेश यादव आदि उपस्थित थे।