सहजकर्ता दल को दी गई योजनाओं की जानकारी

0
112

गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड कार्यालय सभागार में आयोजित सहजकर्ता दल का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शनिवार को संपन हो गया। इस दौरान सहजकर्ता दल के सदस्यों को जन योजना अभियान के तहत सबकी योजना सबका विकास प्रशिक्षण विस्तारपूर्वक दिया गया। प्रशिक्षण में पंचायत सचिव, पंचायत रोजगार सेवक, स्वयंसेवक, 15 वीं वित्त आयोग के प्रखंड समन्वयक, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास के प्रखंड समन्वयक, जेएसएलपीएस के दो सदस्य के साथ-साथ संबंधित वार्ड के वार्ड सदस्य शामिल थे। प्रशिक्षक प्रकाश राणा एवं सुरेश प्रसाद राणा ने योजनाओं के बारे में प्रतिभागियों को विभिन्न जानकारियां देने के साथ ग्रामीणों को सशक्त बनाने व गरीबों को सशक्त होने के उपाय के लिए विचार दिए। महिलाओं को आजीविका से जोड़ने, स्वस्थ गांव बनाने जैसे महत्वपूर्ण जानकारियां प्रशिक्षण के दौरान दी गई। जबकि पंचायत मैं होने वाले विकास से जुड़े योजनाओं की जानकारी भी रखने की बातें बताई गई।