बाबासाहेब आंबेडकर सम्मान मार्च का आयोजन, गृह मंत्री से इस्तीफा की मांग

Ajay Sharma
3 Min Read

झारखण्ड/गुमला। शनिवार को बाबासाहेब अंबेडकर सम्मान मार्च का आयोजन जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष चैतु उरॉव के अध्यक्षता में संपन्न किया गया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से कोंग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्री केशव महतो कमलेश जी, AICC सह- प्रभारी झारखंड डॉ सिरिबेला प्रसाद, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप बालमुचू झारखंड प्रदेश के नेतागण उपस्थित रहें। गुमला स्टेडियम गेट के सामने डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण सभी के द्वारा किया गया। साथ ही गुमला जिला स्थित आंजन धाम में सभी माननीयों के द्वारा दर्शन पूजन किया गया। आंजन धाम से सम्मान मार्च शुरू होकर टोटो चौंक में समापन किया गया। मौक़े पर कोंग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश जी, ने कहा कि ‘जय बापू, जय भीम अभियान, जय संविधान अभियान’भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अपने संविधान, सामाजिक न्याय, और समानता के मूल्यों की रक्षा के प्रति प्रतिबद्ध है। इन मूल्यों पर हो रहे हमलों के खिलाफ हमारी मांग है कि गृह मंत्री अमित शाह तुरंत इस्तीफा दें।जैसा कि आप जानते हैं, हमने ‘डॉ०. अंबेडकर सम्मान सप्ताह’ की शुरुआत की थी, ताकि बाबा साहेब अंबेडकर जी के योगदानों को सम्मानित किया जा सके और उनकी विरासत तया संवैधानिक मूल्यों पर हो रहे खतरों को उजागर किया जा सके। देशभर में जिला कांग्रेस कमेटियों ने बाबा साहेब अंबेडकर सम्मान मार्च आयोजित किया जा रहा है।जय बापू, जय भीम, जय संविधान अभियान
इस आंदोलन को आगे बढ़ने के लिए, 26 दिसंबर 2024 को बेलगावी में संपन्न विस्तारित कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) ने ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान अभियान’ शुरू करने का निर्णय लिया। यह अभियान महात्मा गांधी जी, डॉ०. बी. आर. अंबेडकर जी, और हमारे संविधान में निहित मूल्यों की विरासत को संरक्षित और सुरक्षित करने के लिए है। झारखंड प्रदेश के सभी प्रखंडों में भीमराव अंबेडकर सम्मान मार्च किया जाएगा। सम्मान मार्च का धन्यवाद ज्ञापन सदर प्रखंड अध्यक्ष गुलाम सरवर ने किया।मौक़े पर गीता श्री उरांव, सतिस पोल,रियाज अंसारी,पी पी रेबन, रमेश चिनी, अखिल रहमान, संजय कुमार,दामोदर प्रसाद प्रदेश नेता गण, बैबुल ईअंसारी,बिकास गुप्ता, निरंजन बाड़ा, बिकास साहू, अजित केरकेट्टा, अरुण पांडे, राजु भगत,जिला कांग्रेस पदाधिकारी गण,अग्रणी संगठन जिलाध्यक्ष गण, पंचायत अध्यक्ष गण,बुथ अध्यक्ष गण सहित काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मान मार्च में उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *