चतरा। पत्रकारों द्वारा जिला जनसंपर्क एवं सूचना कार्यालय चतरा में गुरूवार को जिले के वरिष्ट पत्रकार जुलकर नैन के पिता 98 वर्षीय मौलाना हाजी अब्दुल हादी के निधन पर शोकसभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता चतरा प्रेस क्लब अध्यक्ष सुनील कश्यप एवं संचालन सेवानिवृत्त शिक्षक खैयाम कौशर ने की। सर्वप्रथम दिवंगत के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। तत्पश्चात दिवंगत के आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया गया। सेवानिवृत्त शिक्षक खैयाम कौशर ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे धैर्यवान, सरल व मृदुभाषी थे और समाजिक कार्यों में बढचढ़ कर हिस्सा लेते थे। उनके निधन से पूरा समाज मर्माहित है। उन्होंने समाज के क्षेत्र में कई कार्य किए है, वे पूरी जिंदगी निर्विवाद रहे, जिन्हें कभी नही भुलाया जा सकता है। कहा कि समाज में शिक्षा का अलख जगाने में भी उनकी भूमिका रही। उनसे पढ़े छात्र आज बड़े-बड़े पद पर आसिन है। मौके पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश जायसवाल, सचिव मुरली मनोहर मिश्रा, वरिष्ठ अधिवक्ता कृष्णा सिंह, नागेंद्र सिंह, राजेश गुप्ता, जिला परिषद सदस्य चंद्रदेव गोप, समाजसेवी विनय सेंगर, बद्री प्रसाद, बद्री वर्मा, भाजपा नेता मृत्युंजय सिंह, राकेश झा, दिनेश्वर राम, अविनाश दुबे, गुड्डू रजक, गोबिंद सिंह, पत्रकार मामून रसीद, मो. जफर, सूयर्कांत कमल, अलख सिंह, रवि कुमार, अमन राणा, विकाश यादव, अजय चौरसिया, मो. तस्लीम, संदीप अग्रवाल, रूपेश सिंह, गौतम सिंह, मो. साजिद, शिवकुमार तिवारी, रंजित यादव आदि उपस्थित थे।