स्वामी सहजानंद सरस्वती समिति ने आचार्य कुणाल किशोर को दी श्रद्धांजलि

Ajay Sharma
2 Min Read

झारखण्ड/गुमला। गुमला स्वामी सहजानंद सरस्वती समिति के द्वारा समाज के पटना के आचार्य कुणाल किशोर के आकस्मिक निधन पर शोक सभा का आयोजन कर दी श्रद्धांजलि। कार्यक्रम में गुमला सहजानंद सरस्वती समिति के अध्यक्ष रामसागर सिंह ने समाज के लोगों को कुणाल किशोर के वृतांत के बारे में बताते हुए कहा कि अच्छे पद पर रहते हुए भी सामाजिक कार्य कैसे बढ़-कर कर किया जा सकता है। इसका एक पर्याय थे कुणाल किशोर, कुणाल किशोर के जीवनी से हम लोगों को सीखना चाहिए और अपने आने वाले बच्चों को बताना चाहिए कि आप का सोच केवल उच्च पदाधिकारी बनने तक निहित नहीं होनी चाहिए। अगर समाज में प्रतिष्ठा चाहते हैं तो सामाजिक कार्यों में बढ़-कर कर हिस्सा लेना होगा। कुणाल किशोर के आकस्मिक निधन पर रामसागर सिंह जी ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि यह एक बहुत अपूर्ण छती है। कुणाल किशोर ब्रह्म ऋषि समाज के थे इस बात का हम लोगों को गर्व है। परंतु उनके आकस्मिक निधन पर आज सभी समाज के लोगों को दुख है। आज उनके द्वारा पटना में महावीर मंदिर ट्रष्ट बनाया गया था वह ट्रस्ट आज इंटरनेशनल लेवल पर अपनी पहचान बना ली है। समाज के गोकुल नगर भवन में समाज के लगभग 50 लोगों ने उपस्थित होकर कुणाल किशोर को श्रद्धा सुमन अर्पित किया एवं 2 मिनट का मौन रहकर उनके आत्मा की शांति हेतु एवं इस विकट परिस्थिति में उनके परिवार जनों को आत्म बल मिले ईश्वर से प्रार्थना की।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *