डॉ. भीमराव अम्बेडकर को लेकर बसपा का एक दिवसीय धरना

0
159

चतरा। बहुजन समाज पार्टी चतरा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि गृह मंत्री अमित शाह द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर के प्रति किये गये अनादर से हम लोग दुखी हैं। उक्त प्रेस विज्ञप्ति जिला अध्यक्ष विनोद राज ने जारी की है।  प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती के निर्देश पर समाहरणालय के पास धरना दिया गया। दलितों, वंचितों एवं अन्य उपेक्षित लोगों के स्वाभिमान एवं मानवाधिकारों के लिए अत्यंत मानवतावादी कल्याणकारी संविधान के मूल पाठ के रचयिता बाबा डॉ. भीमराव अंबेडकर भगवान हैं।  अमित शाह ने उनका अपमान किया, जिसके कारण आज पूरा देश आंदोलित है.  इसी क्रम में अंबेडकरवादी बसपा ने उनसे बयान वापसी और पश्चाताप की मांग की है।  जिस पर अभी तक अमल नहीं किया जा सका है। जिस दिन संविधान में कानूनी अधिकार दिये गये, उसी दिन दलितों, वंचितों और अन्य उपेक्षित लोगों को भी सात जन्मों का स्वर्ग मिला।  बसपा जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन के माध्यम से राष्ट्रपति से मांग कर रही है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को जल्द से जल्द सदन से बर्खास्त किया जाए। प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि आज के धरना प्रदर्शन में मुख्य अतिथि चन्द्रशेखर दास, पूर्व प्रदेश महासचिव बसपा झारखंड, विशिष्ट अतिथि हाजी जैनुल आबेदीन, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी बसपा, चतरा जिला अध्यक्ष बिनोद कुमार राज, जिला महासचिव जीतेन्द्र राम, सिमरिया विधानसभा अध्यक्ष, रामवतार राम जिला प्रभारी नागेश्वर राम, रामकृष्ण दास दबगर, अजय ठाकुर, रामप्रीत यादव, राजेश दास, संतोष दास, डॉ. राजेश दास।  जानकी राम, बिनोद सोनी, मुजाहिद अंसारी, राजेश कुमार, प्रभुराम, तरसू तिर्की, धनेश्वर भारती, ब्रजेश कुमार राम, मुख्तार अली, मनोज राम, सुमन रविदास, अशोक रविदास आदि मौजूद थे।