चोरी की वारदात में शामिल नाबालिक निरुद्ध, भेजा गया बाल सुधार गृह

0
87

झारखण्ड/गुमला: गुमला थाना क्षेत्र के ग्राम टोटो में घर में चोरी की वारदात को लेकर 22 दिसंबर को कांड 438/24 दर्ज कर पुलिस ने अनुसंधान कार्य जारी रखते हुए वारदात को अंजाम देने वाले नाबालिक को निरुद्ध किया एवं उससे पूछताछ के बाद उसके निशानदेही पर चोरी के नगदी एवं जेवरात बरामदगी की गई। मंगलवार को गुमला थाना में एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित करते हुए कहा कि टोटो निवासी शंभू प्रसाद गुप्ता के आवास पर चोरी की घटना हुई थी, वारदात के समय घर में कोई भी नहीं था और नगदी एवं जेवरात को चोर द्वारा उड़ा दिया गया था। वारदात को लेकर गृहस्वामी ने मामला दर्ज कराया था। पुलिस टीम द्वारा इसका पटापेक्ष करने के लिए अनुसंधान कार्य जारी रखते हुए इस कांड में एक निरुद्ध नाबालिक के निशानदेही पर जेवरात एवं नगदी बरामदगी हुई है, वहीं नाबालिक को बाल सुधार गृह भेजा गया है। इस चोरी की वारदात को लेकर गुमला एसपी शंभू कुमार सिंह के दिशा-निर्देश पर गुमला थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में जो पुलिस टीम गठित की गई थी उसमें पुलिस अवर निरीक्षक उदेश्वर पाल सहायक पुलिस निरीक्षक गफ्फार अंसारी एवं आई आर बी आरक्षी 169 राजेश्वर नायक आरक्षी 470 शशिकांत राम एवं आरक्षी 448 विकास राम शामिल हैं। – पुलिस ने दो सोना हार,दो कान बाली,एक सोना का जीतिया,सात चांदी का ताबीज,तीन जोड़ा पायल,एक चांदी का चांद दिखने जैसा,दो चांदी का धोकला एवं नगद 1900 रूपया बरामदगी हुई