
न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर थाना क्षेत्र के जपुआ मोड़ के समीप अनियंत्रित कोल वाहन हायवा विपरीत दिशा में पलट गई। हालांकी चालक बाल-बाल बच गया। हायवा वाहन सिमरिया का बताया जा रहा है। बताया गया कि कोल वाहन केरेडारी या आम्रपाली कोल परियोजना से कोयला लोड कर चतरा-हजारीबाग मुख्य पथ से कटकमसांडी डंप करने जा रहा था। इसी बीच अनियंत्रित हो जपुआ मोड़ के समीप विपरीत दिशा में पलट गई। मालूम हो कि चतरा-हजारीबाग मुख्य पथ में कोल वाहनों के परिचालन से सड़क किनारे गांव के लोग दहशत में रहते हैं। अबतक कोल वाहनों के चकमा से कई दुर्घटनाएं घट चुकी हैं और दर्जनों लोगों की जान चली गई है। जिसे लेकर लोग काफी भयभीत रहते हैं। हायवा वाहन बेलगाम व काफी रफ्तार से जाते हैं। सूत्रों की माने तो दुर्घटनाओं का मुख्य कारण अप्रशिक्षित व नाबालिग चालकों द्वारा वाहन चलाना है। जिला परिवाहन विभाग द्वारा जांच के नाम पर दिन के उजाले में चार पहिया व दो पहियसा वाहनों की जांच कर जुरमाना वसुल कर सीर्फ खानापूर्ति की जाती है। जबकी जिले में नाबालिग वाहन चालकों द्वारा वाहन चलाने को रोकने को लेकर कोई पहल नही की गई है। जिसके कारण अधिकतर दुर्घटनाओं के शिकार वौसे चालक ही होते हैं। कई विद्यालयों में भी बच्चे बाइक लेकर जाते हैं और उन्हें देखने वाला कोई नहीं है।