हायवा ने लूना चालक को कुचला, मौत

0
450

न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा (चतरा)। सोमवार को ओडिशा स्टीवडोर्स (ओएसएल) नामक कोल ट्रांसपोर्टिंग कंपनी में लगे हायवा जेएच 02 बीआर 8967 ने टंडवा थाना क्षेत्र अंतर्गत उड़सू के समीप तेलियाडी़ह निवासी लूना सवार गोपाल साव को कुचल दिया। जिससे मौके पर हीं लूना सवार की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जाता है उक्त कोल वाहन पांडू कोल परियोजना से एनटीपीसी पावर प्लांट में कोयला अनलोड कर आम्रपाली में लोडिंग लेने तेज रफ्तार में जा रहा था। इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रखकर समुचित मुआवजे की मांग करते हुवे जाम कर दिया। दुसरी ओर ओएसएल कंपनी पर अधिकारियों की मेहरबानी होने की बातें कही जाती है। जिससे दिन-रात बेखौफ परिवहन किया जाता है। आमलोगों द्वारा नो एंट्री की संचिका को पिछले कई महिनों से जिला प्रशासन के पाले में रहने के बावजूद भी समुचित पहल नहीं होने से जनहितों की उपेक्षा करने के आरोप लगाये जा रहे हैं।