टंडवा (चतरा)। टंडवा प्रखंड क्षेत्र के कोयद पंचायत भवन में शनिवार को केंद्र सरकार की ओर से आयोजित गुड गवर्नेंस सप्ताह 2024 के तहत विशेष कैंप का आयोजन किया गया। जहां कुल प्राप्त हुवे 114 मामलों में से 103 का निष्पादन कर दिया गया। बताया गया कि सर्वाधिक मामले पेंशन, राशन, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जेएसएलपीएस समेत अन्य के सामने आये। वहीं स्वास्थ्य विभाग के मौजूद कर्मियों द्वारा जरुरतमंदों को समुचित जांच के पश्चात दवाईयां और परहेज़ करने के लिए आवश्यक सलाह दिए गए। मौके पर बीडीओ देवलाल उरांव, मुखिया किशुन राम, प्रधान लिपिक सीताराम दास, बीपीआरओ संजय रवानी, बीपीओ सुबोध पासवान, एमओ बिनोद बाडा़, अभियंता विकास कुमार, बीटीएम सत्येन्द्र कुमार, कंप्यूटर ऑपरेटर पंकज ठाकुर समेत तमाम विभाग के कर्मी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे।