जिला स्तरीय सहिया साथी की हुई बैठक, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

0
246

गिद्धौर(चतरा)ः मंगलवार को गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित अतिरिक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जिला स्तरीय एकदिवसीय सहीया साथी कीे समीक्षा हुइ। जिसकी अध्यक्षता सीएस दिनेश कुमार ने किया। जहां प्रमुख अनीता यादव, प्रभारी सुमित जायसवाल व बीपीएम मारूफ खान भी मौजूद थे। बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर विशेष चर्चा करते हुए पाया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पिछले 6 महीना से परसव कराने वाली महिलाओं की संख्या घट गई है। जिसपर सहीया साथी ने बताया की परसव के बाद महिलाओं को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि, नसबंदी करवाने के बाद महिलाओं को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि इन दिनों नहीं मिल पा रही है। ऐसे में स्वास्थ्य केंद्र में कोई भी महिला परसव करवाना नहीं चाहती। वहीं परसव करवाने के बाद स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा जबरन दबाव बनाकर 2000 से 3000 की मांग महिलाओं से की जाती है। उपरोक्त अरोप प्रमुख ने लगाए। आगे सहिया बताया की स्वास्थ्य केंद्र में किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं मिलती है। जिससे जच्चा बच्चा दोनों को खतरा बना रहता है। साथ हीे सहीया साथी, बिटीटी, एसटीटी ने बताया कि कोरोना काल में किए हुए कार्य की मजदूरी अब तक नहीं मिली है। जिसके चलते भी लोगों का मनोबल काम करने में नहीं लगता है। बैठक में विभिन्न प्रखंड़ों की सहीया साथी, बिटीटी व एसटीटी उपस्थित थे।