विद्या मंदिर में ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के द्वारा नशामुक्त भारत अभियान का आयोजन
लोहरदगा।
नशा मुक्त भारत अभियान के तहत ब्रह्माकुमारी के सदस्यों का शीला अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर लोहरदगा में अभियान चलाया गया । जिसमें ब्रह्मा कुमारी के सदस्य बी.के आशा, अंजिता, सुचिता, मंजू, बी.के मंगल, संजय, दिनेश विद्यालय के प्रधानाचार्य बिपिन कुमार दास,राजीव सिंह, अमन कुमार सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। ब्रह्माकुमारी संस्थान के माध्यम से भैया- बहनों को नशा मुक्ति, तनाव मुक्ति जागरूकता अभियान के तहत नशा मुक्ति रथ के माध्यम से एक झांकी प्रस्तुत की गई। प्रदर्शनी रथ को लेकर शहरों एवं गांव के स्कूलों बस्तियां एवं सार्वजनिक जगहों पर लोगों को जागरूक करेगी आधुनिक समय में बीड़ी, सिगरेट साथ ही साथ मोबाइल का नशा बच्चों से लेकर बड़ों तक है। विद्यालय के प्रधानाचार्य बिपिन कुमार दास ने कहा की आज हम एकजूट होकर नशा मुक्त भारत अभियान के तहत एक प्रतिज्ञा लेते हैं कि हम अपने समुदाय, परिवार, दोस्तों, और खुद को नशामुक्त बनायेंगे। इस नशे को केवल दवाइयां से ठीक नहीं कर सकते उसके लिए मेडिटेशन के माध्यम से अपने मन को स्ट्रांग एवं शक्तियों को बढ़ाकर नशे से मुक्त रह सकते हैं। इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी आचार्य दीदी जी एवं कर्मचारी शामिल थे। मेडिटेशन से आध्यात्मिक, ज्ञान ,शिक्षा एवं जीवन के सुख शांति में बनाने सहयोगात्मक जिससे अपना तन मन स्वच्छ रख सके साथ ही भारत को नशा मुक्त बनाने में अपना संपूर्ण सहयोग दें। नशा मुक्त भारत बनाने का संकल्प लिया गया। शांति मंत्र के साथ संपन्न हुआ।