गुमला विभाग स्तरीय दो दिवसीय शिशु वाटिका आचार्य कार्यशाला आज से शुरू

0
62
गुमला विभाग स्तरीय दो दिवसीय शिशु वाटिका आचार्य कार्यशाला आज से शुरू
सुंदरी देवी सरस्वती शिशु मंदिर, लोहरदगा में आयोजन की समीक्षा बैठक संपन्न
लोहरदगा।
विद्या भारती योजना अंतर्गत गुमला विभाग स्तरीय दो दिवसीय शिशु वाटिका आचार्य कार्यशाला सुंदरी देवी सरस्वती शिशु मंदिर लोहरदगा में 14 एवं 15 दिसंबर को आयोजित हैl  14 दिसंबर को पूर्वाह्न 11:00 बजे कार्यशाला का शुभारंभ होगाl कार्यशाला में गुमला, लोहरदगा  एवं सिमडेगा में संचालित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के शिशु वाटिका में अध्यापन करने वाले 70 आचार्य बंधु भगिनी सम्मिलित हो रहे हैंl  शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य सुरेश चंद्र पांडे एवं शिशु वाटिका की गुमला विभाग की प्रमुख पूनम सारंगी ने शुक्रवार को विद्यालय में आयोजन को लेकर आचार्य बंधु भगिनी के साथ समीक्षा बैठक कीl दोनों ने बताया कि कार्यशाला में कुल दस सत्र में बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु क्रिया आधारित पठन-पाठन से संबंधित क्रियाकलापों का प्रशिक्षण दिया जाएगा एवं उनके अध्ययन हेतु सामग्री का निर्माण भी किया जाएगा। बैठक में विद्यालय के सभी आचार्य बंधु भगिनी उपस्थित थेl