किराना दुकान में लगी भीषण आग, सामान जलकर राख

0
673

पत्थलगड़ा(चतरा)। शुक्रवार के दोपहर पत्थलगड़ा प्रखंड के बरवाडीह गांव स्थित एक किराना दुकान में भीषण आग लग गई। इस घटना में दुकान में रखे सभी सामान जलकर राख हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से आग को किसी तरह बुझाया गया। दुकान बरवाडीह निवासी गणेश दांगी की है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि जिस वक्त आग लगी उस वक्त दुकान बंद थी। आग की लपटे व वहां से निकलते धुएं को देखकर ग्रामीणों के सहयोग से बड़ी मशक्कत से आग को बुझाया गया। पीड़ित गणेश ने बताया कि यही दुकान मेरे जीवन यापन का एक मात्र साधन था। इसी से मेरा घर परिवार चला था। इस घटना से मैं पूरी तरह सड़क पर आ गया हूं। गणेश ने प्रखंड प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।