बाल विवाह मुक्त भारत को लेकर जागरूकता अभियान

0
114

सिमरिया (चतरा)। सिमरिया प्रखंड के ग्राम लुतिडिह में शुक्रवार को लोहरदगा ग्राम स्वराज संस्था द्वारा जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। भारत सरकार के बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत आयोजित शिविर में संस्था के जिला प्रबंधक विकास कुमार गुप्ता एवं कम्युनिटी वर्कर सीता देवी ने लोगों को बाल विवाह मुक्त भारत कार्यक्रम की जानकारी देते हुए इसे रोकने को लेकर विस्तारपूर्वक जानकरी दी। साथ ही बताया कि लोहरदगा ग्राम संस्थान के द्वारा बच्चों के सुरक्षा व संरक्षण के लिए एवं बाल विवाह मुक्त भारत के तहत कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। शिविर में मुख्य रूप से स्वास्थ्य, शिक्षा विभाग के साथ पंचायत के मुखिया व वार्ड सदस्य आदि उपस्थित थे ।