झारखण्ड/गुमला: हिंदू धर्मावलंबियों का लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर गुमला के मेन रोड पर गुप्ता किराना स्टोर एवं पूजा सामग्री भंडार में हर साल की भांति छठ पूजा को लेकर रियायती दर पर छठ पूजा पर लगने वाले सभी पूजा सामग्रियों का संग्रह एक ही छत पर उपलब्ध कराने वाले श्री कृष्ण प्रसाद गुप्ता ने कहा है कि करीब बीस साल से वे महापर्व छठ पूजा पर छठव्रतियों को सुलभ तरीके से पूर्व में सिसई रोड़ पर पूजा सामग्रियों का स्टॉल लगाया करते थे और अब अपने नये प्रतिष्ठान गुप्ता किराना स्टोर एवं पूजा सामग्री भंडार में एक ही जगह पर छठ पूजा के लिए छोटी-छोटी से लेकर हर पूजा सामग्री एवं शुद्ध घी फल नारियल आदि का भंडार उपलब्ध है उन्होंने कहा कि इस महापर्व पर उन्होंने हाजीपुर का मशहूर केला कांदी एवं शुद्ध घी संतरा सेब आदि काफी कम कीमत पर जैसे सेव 90 रूपया प्रति किलो एवं संतरा 40 रूपया प्रति किलो उपलब्ध कराया गया है श्री कृष्ण कुमार गुप्ता ने बताया कि छठ पूजा अर्चना के लिए पूजा सामग्री एवं फलों को रियायती दर पर उपलब्ध कराने से छठ व्रतियों को काफी सहुलियत मिलती है बाजार में बढ़ चढ़ लोग छठ पूजा की सामग्रियां लेने के लिए एक मात्र प्रतिष्ठान गुप्ता किराना स्टोर एवं पूजा सामग्री भंडार मेन रोड विनायिका कम्पलैक्स समाजिक कार्यकर्ता अनिल कुमार पानवाला के पास स्थित पूजा सामग्री भंडार में आ रहे हैं और साथ ही प्रबंधक श्री कृष्ण कुमार गुप्ता ने वैसे छठ व्रतियों के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराई है जो भी छठ व्रती इस लोक आस्था के महापर्व पर उनसे निःशुल्क पूजा सामग्री लेकर पूजा की इच्छा जताई तो उन्हें निःशुल्क पूजा सामग्री देने का वादा है।