
जय श्री राम समिति के नवनिर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण 09 को
लोहरदगा। जय श्रीराम समिति लोहरदगा नये सत्र 2024-2027 का चुनाव में निर्वाचित अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष के साथ- साथ पूरे कार्य समिति का शपथ समारोह 09 नवंबर को गुदरी बाजार स्थित मुद्रिका बैंकेट हॉल में होगा। इसके मुख्य अतिथि डॉ0 सुमन, भैरव सिंह एवं जगन्नाथ पांडे समेत अन्य पदाधिकारी के साथ-साथ पहान पुजार जिला उपाध्यक्ष विनोद उरांव एवं जिले के अन्य मुखिया गण उपस्थित रहेंगे l शपथ समारोह के बाद सभी को भोजन कराया जाएगा l उक्त जानकारी पूर्व विधायक सह समिति के संरक्षक रमेश उरांव ने दी। उन्होंने कहा कि सभी जय श्रीराम समिति के पूरे जिले के पदाधिकारी कार्य समिति सदस्य एवं सभी सदस्य से आग्रह है कि कार्यक्रम को सफल बनाते हुए सरना सनातन एकता का मिसाल पेश करे l