स्कॉर्पियो व दूध डेयरी गाड़ी के बीच जोरदार भिड़ंत, डेयरी गाड़ी के चालक की मौत

0
59
स्कॉर्पियो व दूध डेयरी गाड़ी के बीच जोरदार भिड़ंत, डेयरी गाड़ी के चालक की मौत

भंडरा। भंडरा – लोहरदगा मुख्य पथ में सेगरा टोली के समीप शुक्रवार देर रात स्कॉर्पियो व दूध डेयरी गाड़ी के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही भंडरा थाना पुलिस द्वारा दूध डेयरी वैन में बुरी तरह घायल अवस्था में फंसे चालक को कटर मशीन के माध्यम से गाड़ी का बॉडी को काटकर बाहर निकाला। साथ ही स्कॉर्पियो में सवार पांच युवकों को भंडरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। दूध डेयरी वैन से चालक को निकालने के उपरांत ग्रामीणों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भंडरा पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए चालक को रिम्स रेफर कर दिया गया। जहां शनिवार की सुबह गुलफान अंसारी की इलाज के दौरान मौत हो गई।स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि उदरंगी गांव निवासी सिदिक अंसारी के पुत्र गुलफान अंसारी (30 वर्ष) नित्य दिन की ही तरह शाम को सुधा डेयरी का दूध संकलन कर रांची लें जा रहा था, तभी विपरीत दिशा से तेज गति में आ रही स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी। जोरदार इतनी जबरजस्त थी, कि चालक गाड़ी में बुरी तरह फंस गया। स्कॉर्पियो और दूध डेयरी गाड़ी की टक्कर की आवाज सुन स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ लग गई थी। बता दें कि इस दुर्घटना में स्कॉर्पियो सवार लोहरदगा भक्सो निवासी निराकस उरांव (25 वर्ष), महादेव टोली गांव निवासी ललित उरांव के पुत्र राज उरांव (22 वर्ष), बिहारी पन्ना का पुत्र अजय पन्ना (27 वर्ष), पलमी जोगिया टोली गांव निवासी धर्मा महली के पुत्र राम मोहन महली (22 वर्ष) तथा सोमा लकड़ा का पुत्र अरविंद उरांव (25 वर्ष) को गंभीर चोटें आईं हैं। इधर घटना के बाद भंडरा थाना पुलिस अग्रतर कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।