न्यूज स्केल संवाददाता
मयूरहंड(चतरा)। मयूरहंड प्रखंड क्षेत्र के बहुप्रतिक्षित तेतरीया मोड़ से मयूरहंड तक सड़क निर्माण में संवेदक द्वारा घोर अनियमितता बरती जा रही थी। जिसका शिकायत मंझगावा मुखिया मंजित सिंह ने विभागीय अधिकारियों से करते हुए गुणवत्तायुक्त कार्य कराने की मांग की थी। जिसपर आरईओ विभाग के सहायक अभियंता श्रीदेव उपाध्याय गुरुवार को मुखिया श्री सिंह व ग्रामीणों की उपस्थिति में अर्धनिर्मित सडक निर्माण के गुणवत्ता की जांच की। इस दौरान मुखिया की शिकायत को सही पाया, जिसमें सुधार लाने का निर्देश संवेदक को दिया गया। संवेदक द्वारा डब्लूएमएम में मिट्टी युक्त स्टोन डस्ट का उपयोग की जा रही थी। जिसपर रोक लगाते हुए लगभग दो किलोमीटर की गई डब्लूएमएम के उपर फिर से चार इंच स्टोन डस्ट व अन्य मटेरीयल डालने का निर्देश दिया। ज्ञात हो कि सड़क निर्माण कार्य दमास सिविल कंशट्रक्शन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड रांची द्वारा की जा रही है। जिसकी प्राक्लित राशि 18 करोड़ रुपये की है। सहायक अभियंता ने पुछे जाने पर बताया की सड़क निर्माण कार्य में सुधार लाने का निर्देश संवेदक को दिया गया है। सड़क निर्माण कार्य में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा, संवेदक को प्राक्कलन के अनुरूप कार्य करना होगा। अन्यथा विधिसम्मत विभागीय कार्रवाई की जाएगी। मौके पर मुखिया मंजित सिंह, सर्जन दांगी, गुंजन सिंह, अच्छुत सिंह के अलावे अन्य ग्रामीण व संवेदक उपस्थित थे।