सीसी लिंकेज को लेकर कैंप का आयोजन, सात समूह को लोन

0
119

न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित सचिवालय में गुरुवार को जेएसएलपीएस के तहत सिसी लिंकेज को लेकर कैंप का आयोजन किया गया। जहां सात समूह को लोन देने का निर्णय बैंक ऑफ इंडिया द्वारा लिया गया। उक्त सभी समूह जेएसएलपीएस से जुड़े हैं। समूह मां दुर्गा आजीविका सखी मंडल, राम आजीविका सखी मंडल, सीता आजीवीका सखी मंडल, मां सारण आजीविका सखी मंडल, जय शर्मा आजीवीका सखी मंडल, माही आजीविका सखी मंडल, खुशबू आजीविका सखी मंडल के रजिस्टर की जांच एसकेभी के गोविंद काले ने बारी-बारी किया। मौके पर सीसी निशांत कुमार, सरदार जितेंद्र सिंह, सुमित्रा देवी, रणजीत यादव, आईपीआर अजय सिंह, सुनीता देवी, बैंक सखी सरोज देवी आदिं उपस्थित थी।