
न्यूज स्केल संवाददाता
मयूरहंड(चतरा)। मयूरहंड थाना क्षेत्र के जिहू-इटखोरी मुख्य मार्ग तेतरीया मोड के समीप मोटरसाइकिल दुर्घटना में पथरा गांव निवासी डिलर धनेश्वर भगत गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त जानकारी अनुसार डीलर पदमा से अपने घर पथरा जा रहा था, तभी तेतरीया मोड के समीप अचानक मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर दुर्घटना ग्रस्त हो गई। जिससे डिलर गंभीर रुप से घायल हो गए। राहगिरों ने सडक किनारे दुर्घटना ग्रस्त मोटरसाइकिल को देख रुके और झांडी से उठाकर घर वालों को जानकारी दिया। इसी बीच क्षेत्र भ्रमण में निकले झामुमो नेता मनोज चंद्रा घटना स्थल पर पहुंच घायल डीलर से मिलकर बेहतर उपचार के लिए भेजवाया और हर संभव मदद का भरोसा दिया। परिजन बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग लेकर गए, जहां उपचार किया जा रहा है।