भोजपुरी में विकृत गीतों का कोई भविष्य नहीः गायिका देवी

0
896

न्यूज स्केल संवाददाता
प्रतापपुर (चतरा)। हिन्दुस्तान की मसहूर भोजपुरी व लोक गायिका देवी ने जिले के प्रतापपुर प्रखंड में एक कार्यक्रम के दौरान प्रेस वार्ता में कहा कि भोजपुरी मे विकृत अथवा फूहड गीतों का कोई भविष्य नही है। कला ही लोगों के दिलों में बसती है। गायिका देवी मंगलवार को प्रतापपुर में दुर्गा पूजा के सुअवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अपनी गायन प्रस्तुति के लिए पहुंची थी।

कार्यक्रम की शुरूआत उन्होने देवी गीत ’नीमियां के डाढ मईया लगलो हींडोलवा’ से की, उसके बाद एक से बढकर एक भक्ति व लोक गीतों से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया। उनके गायन से देर रात तक दर्शक झुमते नजर आये। कार्यक्रम को सफल बनाने में पूजा समिति के अध्यक्ष रिषी कुमार, व्यवसायी संघ के अध्यक्ष गौतम कुमार आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।