नए बीडीओ चंद्रदेव प्रसाद ने दिया योगदान, कहा सरकारी योजनाओं का लाभ आम लोगों को दिलाना मेरी प्राथमिकता

0
318

न्यूज स्केल संवाददाता
सिमरिया (चतरा)। सिमरिया के नये बीडीओ के रुप मे चंद्रदेव प्रसाद ने मंगलवार को योदन देने के साथ पदभार संभाला। निवर्तमान बीडीओ विनय कुमार से श्री प्रसाद ने पदभार लिया। निवर्तमान बीडीओ ने बुके देकर नये बीडीओ का स्वागत किया। वहीं श्री कुमार को विदाई दी गयी। मौके पर श्री कुमार ने कहा कि उनके कार्यकाल में सभी का भरपूर सहयोग मिला। यहां के लोग व्यवहार कुशल हैं। वहीं नये बीडीओ ने कहा कि वे सभी के सहयोग से विकास कार्यों को और गति देगें। सुदुर ग्रामीण इलाकों तक विकास योजनाओं को पहुंचाने के साथ आम लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाना प्राथमिकता होगी। उनके लिए सिमरिया नया नहीं है। इसके पूर्व श्री प्रसाद सिमरिया में अंचल अधिकारी के रुप में 5 जुलाई 2017 से 29 अगस्त 2018 तक कार्यरत थे।