महाराजा अग्रसेन की निकली भव्य शोभायात्रा, जय अग्रसेन जय अग्रोहा के नारों से गूंजा शहर 

0
126

महाराजा अग्रसेन की निकली भव्य शोभायात्रा, जय अग्रसेन जय अग्रोहा के नारों से गूंजा शहर 

लोहरदगा। अग्रेसन् भवन मे अग्रवाल सभा लोहरदगा के द्वारा आश्विन शुक्ल प्रतिपदा को प्रत्येक वर्ष की भाति भव्य रूप से अग्रेसन् जयंती समारोह का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम अग्रेसन् ध्वज पताका को फहरा कर भव्य रूप से शोभायात्रा निकली गयी जो नगर भ्रमण करते हुये अग्रेसन् भवन मे समाप्त की गई। जिसमें सैकड़ो की संख्या मे अग्रवाल समाज के गणमान्य महिला- पुरूष व्यापारीगण सहित बाजें- गजे के साथ बहुत भव्य रूप से विशेष कर महिलाएं मराठी परिधान मे शस्त्र सहित शामिल हुई, जो अत्यन्त मनोरम दृश्य शोभायमान हो रहा था। तत्पश्चात् अग्रेसन् भवन मे समाज के मेधावी बच्चो को प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया। समारोह मे मुख्यरूप से अग्रवाल सभा के संरक्षकगण  चंदशेखर प्रसाद अग्रवाल,  अनिल अग्रवाल, प्रो. प्रमानंद अग्रवाल, अध्यक्ष  अजय मित्तल, उपाध्यक्ष  अभय अग्रवाल,  दिनेश अग्रवाल, शशिधर लाल अग्रवाल, सचिव  राजेश कुमार (टिंकू), कोषाध्यक्ष अनिश् मित्तल, सहसचिव- रमेश कुमार गोयल,  दीपक अग्रवाल तथा सभा के सभी पदाधिकारीगण के साथ महिला समिति के अध्यक्ष रीता अग्रवाल, कनकलता अग्रवाल, अमृता अग्रवाल, अंजलि अग्रवाल, सुषमा अग्रवाल, रीमा अग्रवाल, लक्ष्मी अग्रवाल, राखी अग्रवाल, ख़ुशबू अग्रवाल, डाली अग्रवाल, तथा कुमार नीरव, नितेश, नंदन अग्रवाल, अमीरचंद अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, शंकर अग्रवाल, लवकुश अग्रवाल, अरविंद अग्रवाल, मनीष अग्रवाल (गुड्डू), नीरज अग्रवाल (टुटु), संगीत अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित थे।