केंद्र सरकार के अपर सचिव ने आकांक्षी जिला लोहरदगा में संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा की

0
79

कमल किशोर सोन ने कहा.. विकास समाज के निम्न तबके तक हरहाल में पहुंचे, जिले के सभी स्कूलों में बिजली की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए

लोहरदगा। कमल किशोर सोन, सचिव श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार सह केंद्रीय प्रभारी लोहरदगा जिला की अध्यक्षता में जिला परिषद के सभागार में आकांक्षी जिला कार्यक्रम की समीक्षा बैठक की गई। बैठक से पूर्व श्री सोन ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों से उनका परिचय प्राप्त किया। साथ ही उन्होंने पूर्व के बैठकों में लिए गए निर्णयों का एक-एक समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में उन्होंने कहा कि जिले के सभी स्कूलों में बिजली की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। साथ ही प्रत्येक विद्यालय में पेयजल की उपलब्धता हर हाल में हो। इसके लिए उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक एवं पेयजल के कार्यपालक अभियंता को समन्वय स्थापित कर कार्य करने का निदेश दिया।उन्होंने अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, पिछडा वर्ग एवं अन्य गरीब छात्रों को उच्च प्रतियोगी शिक्षा के लिए विशेष क्लास कराने का निर्देश दिया। साथ ही उन्हें प्रेरित कर उत्साहित करने की भी बात कही। उन्होंने सभी स्कूलों तक पहुंच पथ बनाने का निर्देश संबंधित विभाग को दिया। साथ ही उन्होंने इसके लिए भूमि विवाद का निपटारा भी जल्द से जल्द करने का निदेश अपर समाहर्ता को दिया। सिविल सर्जन को उन्होने सिकल सेल एनीमिया के मरीजों को चिन्हित कर उन्हें समुचित चिकित्सा सहायता एवं लाभ देने का निर्देश दिया। समाज कल्याण विभाग के पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वे आंगनबाड़ी केंद्रों को सुसज्जिकरण एवं अर्ध निर्मित भवनों को जल्द से जल्द पूर्ण करें। स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया गया कि गरीब वंचित वर्ग को चिकित्सा लाभ देने के लिए आयुष्मान कार्ड का ज्यादा से ज्यादा निबंधन कराए। सरकारी अस्पताल में प्राइवेट जैसा सुविधा उपलब्ध हो। श्रम विभाग को ज्यादा से ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी मजदूरों को चिन्हित कर निबंधन कराने का निर्देश दिया। अग्रणी बैंक प्रबंधन को आधार सीडिंग के कार्यों में गति लाने का निर्देश दिया। कृषि विभाग को के.सी.सी लाभुकों को हर संभव कृषि कार्य में लाभ देने का निर्देश दिया गया। आदिम जनजाति की समीक्षा में क्रम में उन्होंने निर्देश दिया कि प्रत्येक परिवार को हर हाल में आवास की उपलब्धता हो। भूमि संरक्षण पदाधिकारी को अमृत सरोवर के तहत बन रहे तालाबों में मिट्टी कटाव को बचाने के लिए ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने का निर्देश दिया। कृषि विभाग को जिले में मोटे अनाज को बढ़ावा देने का निर्देश दिया। श्री सोन ने आकांक्षी जिला के आकांक्षी प्रखंड किस्को में संचालित कई विकास योजनाओं की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक के बाद उपायुक्त लोहरदगा डॉक्टर वाघमारे प्रसाद कृष्णा ने शाल एवं मोमेंटो देखकर श्री सोन को सम्मानित किया। बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त  दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, अपर समाहर्ता जितेंद्र मुंडा, निदेशक आईटीडीए सुषमा नीलम सोरेन, डीपीआरओ अंजना दास, अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी ज्ञानशंकर जायसवाल, सहित अनेक जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।