*शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए डीएवी पब्लिक स्कूल गुमला के दो शिक्षकों को गार्गी मंजू शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया* * रांची के टेंडर हार्ट स्कूल में राज्य स्तरीय समारोह में वरिय शिक्षक शांतनु कुमार पटनायक एवं रोहित कुमार सुतार सम्मानित हुए प्राचार्य रामाकांत साहू ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी*

0
121

झारखण्ड/गुमला -शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए डीएवी पब्लिक स्कूल गुमला के दो शिक्षकों को गार्गी मंजू शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया। रांची के टेंडर हार्ट स्कूल में आयोजित राज्यस्तरीय समारोह के दौरान विद्यालय के वरीय शिक्षक शांतनु कुमार पटनायक एवं रोहित कुमार सुतार को इस प्रतिष्ठित सम्मान से सम्मानित किया गया। समारोह में झारखंड,बिहार, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा के 107 विद्यालयों के 200 शिक्षक उम्दा कार्यों के लिए सम्मानित किए गए। उन्हें स्मृति चिह्न व नकद पुरस्कार दिया गया। शिक्षकों की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता करते हुए प्राचार्य डॉ. रामाकांत साहु ने उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दीं। उन्होंने इसी प्रकार शैक्षणिक उत्कृष्टता का सिलसिला आगे भी जारी रखने का संदेश दिया।