विशेष कैम्प में जमा हुए 639 आवेदन

0
116

न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड़ अंतर्गत द्वारी पंचायत में आबुआ आवास, अबूआ स्वास्थ्य, सर्टिफिकेट, सावित्रीबाई फुले एवं सर्वजन पेंशन योजना को लेकर गुरुवार को विशेष कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें जिला परिषद सदस्य अनिता देवी, प्रमुख अनिता यदाव, मुखिया जगदीश यदाव मुख्य रूप से मौजूद थे। विशेष कैम्प में अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना में 483, शौचालय के लिए 51, मंइयां सम्मान योजना से 45 व सुधिकरण के 18, अबुआ आवास के 38, सर्वजन पेंशन के 4 आवेदन जमा हुआ। प्राप्त आवेदन का सत्यापन कर सम्बंधित विभाग को सौंप दिया गया। कैम्प में पंचायत सचिव उज्वल सिंह समेत ग्रामीण मौजूद थे।