राष्ट्रीय पोषण माह की हुई शुरुआत, जागरूकता रथ रवाना

0
82

लोहरदगा।

जिला समाज कार्यालय लोहरदगा को ओर से राष्ट्रीय पोषण माह की शुरुआत आज नगर भवन लोहरदगा में की गई। कार्यक्रम की शुरुआत जिला परिषद अध्यक्ष रीना कुमारी, उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सीता पुष्पा समेत अन्य पदाधिकारी की उपस्थिति में कार्यक्रम की संयुक्त रूप से फीता काटकर तथा दीप प्रज्वलित करके किया गया। कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना 1 सितंबर से 30 सितंबर तक पोषण माह की थीम एनीमिया टेस्ट ट्रीट एंड टॉक, विकास निगरानी, पूरक आहार पोषण भी पढ़ाई, ऊपरी आहार तथा बेहतर प्रशासन के लिए प्रौद्योगिकी पर आधारित स्टाल लगाए गए थे। जिसमें आंगनबाड़ी वर्कर्स द्वारा गर्भावस्था, शैशवावस्था बाल्यावस्था एवं किशोरावस्था के जीवन चक्र को प्रदर्शित करते हुए विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान बनाए गए व्यंजनों का भी स्टॉल लगाया गया था। इस मौके पर उपविकास आयुक्त ने कहा है कि हम लोगों को एनीमिया जिला से दूर करना है जिसमें आंगनबाड़ी सेविकाओं के साथ लोगों को भी जागरूकता होने की आवश्यकता है। इस पर विशेष रूप से महिलाओं को आने खान पान पर ध्यान देने की आवश्यकता है।
आज के कार्यक्रम में शिशुओं को अन्न प्रासन भी कराया गया। अतिथियों द्वारा पोषण रथ को परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया गया। साथ ही हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं।