न्यूज स्केल संवाददाता
कान्हाचट्टी (चतरा)। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर उपायुक्त रमेश घोलप, एसपी विकास कुमार पांडेय समेत ज़िले के सभी वरीय पदाधिकारी के उपस्थिति में जिले के अति नक्सल प्रभावित कान्हाचट्टी प्रखंड के डुमरिया-कोटाप में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत रविवार को विशेष शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि शामिल राज्य के श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कार्यक्रम के तहत आयोजित शिविर का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर मंत्री ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा की आम जनों को लाभान्वित करने के लिए पंचायत स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसके अलावे उन्होंने कहा अबुआ आवास योजना, मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना समेत कई जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभुकों को लाभान्वित करने का कार्य किया जा रहा है। उपायुक्त ने कहा कि सरकार द्वारा शत प्रतिशत लाभुकों को लाभान्वित करने के लिए सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। शिविरों में वरीय पदाधिकारी उपस्थित रह कर कार्यों का निरीक्षण कर आवेदनों का तीव्र गति से ऑन द स्पॉट निष्पादन करने में लगे हैं। पूर्व से जानकारी प्राप्त हो रही थी कि तुलबूल टोला और कोलकोले ग्राम में ट्रांसफार्मर के नहीं होने के कारण विद्युत नहीं है। इस शिविर के माध्यम से दोनो ग्राम के लिए दो ट्रांसफर भेजा गया। इस अवसर पर रौशना मुस्लिम टोला में 121800 रुपया के चबूतरा निर्माण कार्य का शुभारंभ, 15 वें वित्त से कोल्हैया में कुर्बान मियां के घर से महुआ पेड़ तक 318100 रुपया का पीसीसी पथ निर्माण का उद्घाटन, विदेशी भुइंया के घर से रामवृक्ष यादव के घर तक 381390 रुपया के पीसीसी पथ निर्माण का उद्घाटन, पोलपोल में कामेश्वर दांगी के घर से पुल तक 270000 रुपया के नाली निर्माण कार्य, बरवाडीह में सलीम मियां के घर से अख्तर मियां के घर तक 200000 रुपया के पेवर्स ब्लॉक पथ निर्माण कार्य, डुमरिया में पोटो हो खेल विकास योजना के तहत 167940 रुपया के खेल मैदान, भाग कुरकुटा में सिकेंद्र दांगी के जमीन पर 396000 रुपया के सिंचाई कूप योजना, ग्राम डुमरिया में 441838 रुपया के आम बागवानी योजना समेत अन्य योजनाओं का शुभारंभ एवं उद्घाटन किया गया। अबुआ आवास योजना अंतर्गत 100 स्वीकृति पत्र, सवित्री बाई फुले योजना वितरण योजना के तहत 200 लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र, ट्राई साईकिल 25 लाभुकों के बीच वितरण, कन्यादान के तहत 10 लाभुकों के बीच वितरण किया गया। तत्पश्चात मंत्री व उपायुक्त ने स्टॉल का एक-एक कर निरीक्षण किया। शिविर में उपरोक्त के अलावे उप विकास आयुक्त पवन कुमार मंडल, अपर समाहर्ता अरविंद कुमार, अनुमण्डल पदाधिकारी चतरा सुरेंद्र उरांव, बीडीओ, अंचल अधिकारी समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी के साथ जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।