न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय गिद्धौर में बुधवार को शिविर आयोजित कर 19 दिव्यांग स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच उपकरण का वितरण किया गया। उपकरण का वितरण इलिंको के भुवनेश्वर से आये डॉ. ज्ञाननंद कुमार व डॉ. दीपक कुमार मंडल के नेतृत्व में किया गया। बताया गया की वर्ग नवम से बारहवीं क्लास में अध्यनरत छात्र-छात्राओं के बीच ट्राई साइकिल, विलचेयर, कैलीपर व श्रवन मशीन का वितरण किया गया। मौके पर बीपीओ नीरज कुमार, अशोक कुमार सिंह समेत अन्य शिक्षक मौजूद थे।