न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में उपायुक्त सह अध्यक्ष रमेश घोलप की अध्यक्षता में जिला स्तरीय चयन समिति मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना की 2024-25 के लिए लाभुकों के अंतिम स्वीकृति हेतु बैठक हुई। जिसमें पशुपालन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में बकरा विकास योजना के लिए कुल लक्ष्य 1350, सूकर विकास योजना के लिए 260, लो इनपुट लेयर कुक्कुट पालन योजना 140, ब्रॉयलर कुक्कुट पालन योजना 244 जिसके लक्ष्य के अनुरूप लगभग 75 प्रतिशत से अधिक लक्ष्य की प्राप्ति कर ली गई है। वहीं वित्तीय वर्ष 2024-25 के बकरा विकास योजना के लिए कुल लक्ष्य 1258, सूकर विकास योजना के लिए 251, लो इनपुट लेयर कुक्कुट पालन योजना के लिए 146, ब्रॉयलर कुक्कुट पालन योजना 268, जोड़ा बैल योजना 38, बत्तख पालन योजना के लिए 1322, का लक्ष्य प्राप्त है। इसी प्रकार कुल लक्ष्य 3283 है। निर्धारित लक्ष्यों को प्रखंडवार पंचायतों की संख्या के आधार पर विभाजित कर प्रखण्डों को उपलब्ध कराई गई, योजनाओं से लाभुकों को लाभान्वित करने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया गया है। आवेदन पत्रों का सृजन प्रखंड स्तर पर प्रखंड विकास कार्यालय/प्रखंड स्तरीय पशु चिकित्सालय में किया गया। प्रखंडवार लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत सृजित आवेदनों को प्रखंड स्तरीय चयन समिति द्वारा अनुमोदित सूचि को सर्वसम्मति से अंतिम रूप से जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा स्वीकृति दी गई। उपायुक्त ने कहा कि योजनाओं में पारदर्शिता रहे। आगे कहा यह सुनिश्ति करें कि पात्रता रखने वाले लाभुकों को ही इसका लाभ मिले। उक्त बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष, उप विकास आयुक्त, मंत्री प्रतिनिधि समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।