बस की चपेट मे आने से स्कूली छात्र की मौत सड़क जाम

0
703

न्यूज स्केल संवाददाता
सिमरिया (चतरा)। सिमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बगरा रोड में बेलगडा के पास शनिवार के दोपहर खुशी बस की चपेट में आने से बेलगडा मध्य विद्यालय के तीसरा वर्ग के छात्र अभियंक कुमार पिता देवदत्त कुमार की मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने बगरा-सिमरिया रोड को जाम कर नौकरी, मुआवजा और शिक्षक पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे। गुस्साए लोगों को शांत कराने में सीओ गौरव कुमार राय, थाना प्रभारी मानव मयंक काफी प्रयास करते रहे। पुलिस शिक्षकों को भीड से बचाकर थाना ले आई है। मिली जानकारी के अनुसार विद्यालय की एक शिक्षिका मृतक के बडे भाई को सौ रुपए की नोट खुदरा कराने के लिए दी। वह स्कूल से दुकान खुदरा कराने जा रहा था, तो साथ मे छोटा भाई अभियंक भी चला गया। इस दौरान सिमरिया से बगरा की ओर जा रही खुशी यात्री बस अपने चपेट में लेकर कुछ दुर तक घसीटते ले गई। घटना के बाद चालक बस को बगरा में छोड़कर फरार हो गया। वहीं पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए बस को अपने कब्जे में कर ली। इस घटना के बाद गुस्सा आए लोग शव के साथ विद्यालय के समीप सिमरिया-बगरा रोड को जाम कर दिए। सीओ एवं थाना प्रभारी के द्वारा सरकारी प्रावधान के अनुसार सहायता दिए जाने के आश्वासन के बाद जाम हटा लिया गया