शारदीय नवरात्र एवं दुर्गा पूजा को लेकर श्री बड़ा दुर्गा मंदिर में सनातन धर्मावलंबियों की बैठक हुई – बड़ा दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष निर्मल गोयल की अध्यक्षता में धूमधाम से मनाया जाएगा नवरात्र एवं. दुर्गा पूजा*

0
114

झारखण्ड/गुमला -शारदीय नवरात्र एवं दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाये जाने को लेकर श्री बड़ा दुर्गा मंदिर के प्रांगण में नगर के सनातन धर्मावलंबियों की बैठक श्री बडा दुर्गा मंदिर पूजा समिति के अध्यक्ष निर्मल कुमार गोयल की अध्यक्षता में हुई।‌ बैठक में समिति के कोषाध्यक्ष मिथुन कुमार द्वारा विगत् वर्ष के आय व्यय का व्यौरा प्रस्तुत किया गया।इसके पश्चात नये सत्र के लिए बड़ा दुर्गा मंदिर पूजा समिति के पदाधिकारियों का चयन किया गया। पदाधिकारियों में लगातार पांचवीं बार निर्मल कुमार गोयल अध्यक्ष एवं रमेश कुमार “चीनी सचिव चुने गये। जबकि उपाध्यक्ष ओम प्रकाश साहु तथा विश्वनाथ पांडेय, सह सचिव भूपन साहु तथा राम निवास प्रसाद और कोषाध्यक्ष द्वारिका मिश्र “सुमन” को चुना गया। इसके अतिरिक्त कार्यसमिति सदस्य‌ के रुप में रुपेश भगत, गुन्नू शर्मा, अवधेश गोप,किशोर रजक, दीपक केसरी, मिथुन कुमार, दीपक सिन्हा, शिशुपाल सिंह, भिखेश्वर नागमणी, सुमित कुमार, वृज गोप, मिथलेश गुप्ता,जय प्रकाश ओहदार, राकेश खड़िया, संतोष यादव, प्रदीप कसेरा, अमित सिंह, भोला नाग, नितेश सिंह, मयंक केसरी, अशोक शर्मा, रंजन सोनी, ब्रजकिशोर पाठक, संदीप कुमार, ओम प्रकाश साह एवं हिमेश कुमार को चुना गया।