वैज्ञानिक प्रगति के कारण ही विश्व में ऐसे उपकरण बन पाए है जिससे देश प्रगति की ओर बढ़ रहा है – गुमला एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव

0
80

झारखण्ड/गुमला -आधुनिक युग को विज्ञान के युग के नाम से जाना जाता है। वैज्ञानिक प्रगति के कारण ही आज विश्व में भी कई ऐसे उपकरण बन पाए हैं जिससे सभी देश प्रगति की ओर आगे बढ़ रहा है विज्ञान की महत्ता को देखते हुए ही आज साइंस एग्जीबिशन का कार्यक्रम सांता पब्लिक स्कूल मै की गईं है, उक्त बातें गुमला सदर के एस. डी. पी. ओ सुरेश प्रसाद यादव बतौर मुख्य अतिथि बच्चों को सम्बोधित करते हुए कही,इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों को की प्रतिभा का निखार होता है, जिस पर वे वैज्ञानिक अनुशाशन में अपने कौशल और मौलिकता का प्रदर्शन कर सकें। सांता पब्लिक स्कूल का प्रयास सराहनीय है,वही विशिष्ट अतिथि डलासा के सदस्य शंभू सिंह ने कहा सांता पब्लिक स्कूल मै फ्री एडमिशन करना तारीफ के काविल है, आज का विज्ञान प्रदर्शनी निश्चित ही तारीफ के काबिल है, उन्होंने कहा विज्ञान का अर्थ है विशेष ज्ञान, विज्ञान प्रदर्शनी बच्चों में वैज्ञानिक सोच को प्रोत्साहित करती है, वही लायंस क्लब गुमला ग्रेटर के अध्यक्ष राजेश लोहानी, और स्कूल के संरक्षक शंकर लाल जाजोदिया ने कहा की विज्ञान प्रदर्शनी जैसे कार्यक्रम से बच्चों में मानसिक तथा बौद्धिक विकास होता है, और बच्चें कुछ नया करने को प्रोत्साहित होते हैं, वही स्कूल के डायरेक्टर हेमंत कुमार ने बताया विज्ञान जीवन के अभिन्न अंग है, विज्ञान के बिना जीवन अधूरा है, उन्होंने बताया की पूरे स्कूल को 6 ग्रुप में बांटा गया है , गाँधी दल, नेहरू दल, सुभाष दल, तिलक दल, भगत दल,, पटेल दल, मैं विभाजित किया गया है, आज के विज्ञान प्रदर्शनी में सुभाष दल फर्स्ट हुआ,, वही सेकंड पटेल दल, थर्ड नेहरू दल हुआ, विजय दलों को स्कूल द्वारा मेडल और प्रमाण पत्र, और कई पुरस्कार दी गई, साथ ही सभी अन्य प्रतिभागियों को दी गईं,मंच का सफल संचालन टीचर हिमा कुमारी, ने की, इस मोके पर स्कूल के टीचर्स अंकिता कुमारी, जसिंता बेक, नेहा, सीमा, सुनीता, मुस्कान, अंजनी, नोर्बेर्ट बेक, आदि सहित स्कूल के टीचर्स और पेरेंट्स उपस्थित रहे,इससे पूर्व सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छा देकर सम्मानित किया गया।