राष्ट्रीय अध्यक्ष से डॉ रामेश्वर उरांव को कांग्रेस विधायक दल के नेता के पद से हटाने की मांग

0
72

राष्ट्रीय अध्यक्ष से डॉ रामेश्वर उरांव को कांग्रेस विधायक दल के नेता के पद से हटाने की मांग

लोहरदगा . जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार साहू ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को एक पत्र लिखकर लोहरदगा विधायक डॉ रामेश्वर उरांव को पार्टी संविधान के खिलाफ काम करने के लिए कांग्रेस विधायक दल के नेता के पद से हटाने की मांग किया है। श्री साहू ने पत्र में कहा कि कुछ दिन पहले आपने लोहरदगा विधायक डॉ रामेश्वर उरांव को झारखण्ड कांग्रेस विधायक दल का नेता मनोनीत किया था लेकिन डॉ रामेश्वर उराँव पार्टी के गरिमा के विपरीत जाकर कांग्रेस संविधान के खिलाफ काम किये है। डॉ रामेश्वर उरांव ने लोकसभा के चुनाव में अफसर कुरैशी जो खुलकर लोहरदगा लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी सुखदेव भगत को हराने के लिए लोकसभा से निर्दलीय प्रत्याशी चमरा लिंडा के लिए काम किया था जिसका प्रमाण भी मौजूद है, उसको अपना मंत्री प्रतिनिधि मनोनीत किये है। डॉ रामेश्वर उरांव के इस कृत्य से लोहरदगा लोकसभा के कांग्रेस कार्यकर्ता काफी आक्रोशित है | जो व्यक्ति कांग्रेस प्रत्याशी को हराने का काम कर हम सभी के नेता राहुल गांधी को प्रधानमंत्री नहीं बनने देना चाहता है वह व्यक्ति अफसर कुरैशी को डॉ रामेश्वर उरांव ने अपना मंत्री प्रतिनिधि बनाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के मूंह में तमाचा मारने का काम किया है।