न्यूज स्केल संवाददाता
कुंदा(चतरा)। सावन पूर्णिमा पर सोमवार को कुंदा प्रखंड मुख्यालय स्थित बेल चौक बैंक रोड के पास यादव होटल का शुभारंभ मुख्य समारोहपूर्वक किया गया। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने विधिवत नारियल फोड़ने के उपरांत फीता काटकर होटल का उद्घाटन किया। होटल संचालक राजेश यादव ने बताया कि होटल में शाकाहारी और मांसाहारी भोजन के साथ चौमिन, चिल्ली, अंडा रॉल व सभी प्रकार के चाइनीज भोजन उपलब्ध रहेंगे। होटल के शुभारंभ करने के पश्चात उपस्थित अतिथियों ने सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के होटल का शुभारंभ न केवल रोजगार के अवसर प्रदान करेगा, बल्कि लोगों को भोजन के क्षेत्र में समुचित सुविधा भी उपलब्ध कराएगा। मौके पर एसबीआई बैंक प्रबंधक अंजनिय कुमार, मनोज साहू, मुखिया भरत यादव, अनिता देवी, मुखिया प्रतिनिधि विनोद साव, कृषक मित्र प्रखंड अध्यक्ष मनोज यादव, इंद्रदेव यादव, संतोष यादव समेत अन्य उपस्थित थे।