न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा (चतरा)। गुरुवार को टंडवा थाना क्षेत्र के सराढू में दो पिकअप वाहन में लदे दर्जनों गौवंशीय पशुओं को तस्करी के आरोप में जब्त कर स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दो छोटे से वाहन में कुल 22 गौवंशी ठूंस कर भरे हुवे थे। घटना की सूचना पाकर मौके पर आरएसएस कार्यकर्ता समेत दर्जनों ग्रामीण पहुंचकर तस्करों से क्रय-विक्रय संबंधित कागजातों की मांग करने पर समुचित साक्ष्य नहीं दिखा पाये। उसके बाद सूचना पाकर पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अनिल उरांव ने त्वरित संज्ञान लेते हुवे वाहन समेत पशुओं को अपने साथ थाना ले आये। वहीं आरएसएस कार्यकर्ता इंद्रजीत सिंह के लिखित शिकायत पर कांड संख्या 228/2024 दर्ज कर पुलिस अनुसंधान में जुटी है।