सड़क दुर्घटना में घायल युवक की ईलाज के दौरान मौत

0
89

न्यूज स्केल संवाददाता
कुंदा(चतरा)। कुंदा प्रखंड के मांझापारा निवासी कुलदीप भारती के 18 वर्षीय पुत्र धीरेंद्र कुमार की मौत रांची में इलाज के दौश्रान हो गई। मिली जानकारी के अनुसार लावालौंग थाना क्षेत्र अंतर्गत लावालौंग-कुंदा सड़क पर सोहान मोड़ के समीप बुधवार को मोटरसाइकिल दुर्घटना में घायल हो गया। परिजनों ने बताया कि धीरेंद्र मोटरसाइकिल से कुछ निजी काम के लिए लावालौंग गया हुआ था, वापस लौटने के क्रम में सोहान मोड़ के पास मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे ट्रेंच में जा गिरा। जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया था। जिसे ग्रामीणों के सहयोग से चतरा अस्पताल में भरती कराया गया, जहां प्राथमिकी उपचार के बाद उसे हजारीबाग और हजारीबाग से रांची रेफर कर दिया गया था। परिजनों का कहना है कि अस्पताल कर्मी द्वारा रेफर पर रेफर करने के वजह से समय पर ईलाज नहीं हो पाया और मौत हो गई। वहीं युवक के असमय मौत से गांव में मातम पसर गया है। वही युवक के मौत को लेकर अखिल भारतीय भुईया कल्याण समिति के लोगों ने शोक व्यक्त करने के साथ ही परिवार को हर सम्भव मदद करने की बात कही है।