अबुआ आवास को लेकर हुईं ग्राम सभा, कोटिवार लिस्ट जारी

0
319

न्यूज स्केल संवाददाता
पत्थलगड़ा (चतरा)। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी के निर्देशानुसार पत्थलगड़ा प्रखंड क्षेत्र के बरवाडीह पंचायत भवन में अबुआ आवास को लेकर ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता मुखिया संदीप कुमार सुमन व संचालन पंचायत सचिव मो. असलम ने किया। ग्राम सभा में अबुआ आवास को लेकर ग्रामीणों को बरवाडीह पंचायत सचिव ने बताया कि अबुआ आवास वैसे लाभुकों को दिया जाएगा, जिसका कच्चा मकान हो, वहीं पक्का मकान एवं फोर व्हीलर वाहन वाले लाभूको को आवास का लाभ नहीं दिया जाएगा। अगर जांच के क्रम में गलत पाए जाते हैं तो वैसे लाभुकों के ऊपर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। साथ ही ग्राम सभा में बरवाडीह पंचायत के अबुआ आवास का कोटिवार लिस्ट जारी किया गया। जारी सूची के अनुसार एसटी व एससी में 55, ओबीसी 74, सामान्य में 10, अलपसंख्यक में 05 तथा कुल 141 आवास की सूची जारी की गई। ग्राम सभा में पंचायत समिति सदस्य अनील कुमार, उप मुखिया संगीता देवी, वार्ड सदस्य गुड़िया कुमारी, बृजेश ठाकुर, उषा देवी, नूरी खातून, अंजू शर्मा, पुष्पा देवी, आदित्य लाल व ग्रामीण उपस्थित थे।