
न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा(चतरा)। सिमरिया विधानसभा के गोद में बसे औद्योगिक नगरी टंडवा को आज आर्थिक राजधानी कहा जाने लगा है। पर देश की अर्थव्यवस्था मजबूत करते-करते टंडवा खुद खोखला हो गया है। क्षेत्र में आज भी अनगिनत समस्याएं हैं, समस्याओं के अंबार से जनता कराह रही है। टंडवा में एनटीपीसी पावर प्लांट व सीसीएल की कोल परियोजनाएं हैं। जिससे देश के राजस्व में बढ़ोतरी तो हो रही है पर टंडवा के लोगो की उम्र घट रही है। वहीं उपरोक्त समस्याओं के निदान को लेकर आगे रहने वाले पत्रकार कुलदीप दास सिमरिया विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का मन बनाया है। पार्टी कार्यक्रमों के साथ प्रदेश व जिला स्तर के नेता से मिल भी रहे हैं। दुसरी ओर सिमरिया विधानसभा क्षेत्र के टंडवा-सेरनदाग निवासी विजय साव का कहना है कि टंडवा में विकास कागज में तो दौड़ रही है। इधर ग्रामीणों का कहना है कि सिमरिया विधानसभा में इस बार दशा और दिशा को बदलना है तो युवा चेहरा को लाना होगा। स्थानिय व युवा चेहरा को लाने से क्षेत्र में बढ़ते बेरोजगारी या और विभिन्न प्रकार की समस्याओं का समाधान बहुत जल्द होगा। ग्रामीणों का कहना है कि पत्रकार कुलदीप दास पर जनता को पूरा भरोषा है, चुनाव में जीत तय है।