न्यूज स्केल संवाददाता
लोहरदगा। भण्डरा प्रखण्ड अन्तर्गत ग्राम भिट्ठा में 11,000 वोल्ट करेंट की चपेट में आने से हुई मौत की सूचना पर जिला परिषद अध्यक्ष रीना कुमारी मृतक के परिजनों से मिलने भंडरा गई। बताया गया कि सेटरे उरांव पिता – स्व. बुधराम उरॉव की मौत करंट लगने से हो गया था। मृतक की पत्नि अनिता उरांव से वार्तालाप के दौरान जिप अध्यक्ष रीना कुमारी को परिवारिक लाभ, एवं आवास, घरेलू समान, राशन कार्ड आदि कई तरह की समस्या की जानकारी प्राप्त हुआ। जिला परिषद अध्यक्ष ने तत्काल कुछ सहायता राशि देकर उपरोक्त सभी समस्याओं के निदान के लिए पहल करने की बात कही। जल्द से जल्द सरकारी स्तर की हर व्यवस्था के अनुरूप पहल की बात कही। मृतक की पत्नी अनिता उरांव ने जिप अध्यक्ष का आभार प्रकट किया। इस मौके पर सनियारी उरॉव, अनिमा उराव, संजय उरॉव, विरसो उरॉव एवं सभी ग्रामवासी मौजूद थे।