न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। 5 से 7 जुलाई तक राजधानी रांची के आइडियल इंटरनेशनल स्कूल दलादली में आयोजित 24 वीं तीन दिवसीय राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में चतरा के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 सवर्ण 2 रजत और 2 कांस्य पदक अपने नाम किया। बताते चलें कि चतरा जिला के 11 खिलाड़ियों ने राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों में मोहित तिर्की, शीर्ष मिंज, समीर कुमार, आयुष कुमार, श्रेयांश प्रधान का नाम शामिल है। प्रशांत कुमार और यश राज ने कांस्य पदक हासिल किया। जबकि नवीन तिर्की और सचिन कुमार रजत पदक जीतने में सफल रहे। चतरा जिला के ताइक्वांडो खिलाड़ियों की इस बड़ी उपलब्धि पर चतरा जिला क्रीड़ा पदाधिकारी तुषार राय एवं चतरा जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष चंद्रेश शर्मा, उपाध्यक्ष प्रकाश कुमार, सचिव उमेश कुमार, संयुक्त सचिव राम प्रकाश, संयुक्त सचिव सुचित कुमार, कोषाध्यक्ष शंभू कुमार, प्रशिक्षक विक्की कुमार दास, रितेश कुमार, अवध किशोर राणा, राखी कुमारी, नीलू कुमारी एवं संघ के सभी पदाधिकारी एवं खेल प्रेमियों ने ढेर सारी शुभकामना दी है।