कृषि विभाग ने 45 किसानों के बीच बांटे 135 किलो हाइब्रिड धान के बीज

0
105

न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा (चतरा)। सोमवार को टंडवा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कबरा पंचायत स्थित सिसई में कृषि विभाग द्वारा किसानों के बीच हाईब्रिड धान बीज का वितरण किया गया। पूछे जाने पर बीटीएम चंद्रभूषण कुमार ने बताया कि विभाग की ओर से लक्षित 9 हेक्टेयर में रोपण हेतु उपलब्ध कराये गये 135 किलो हाइब्रिड धान के बीज का वितरण 45 किसानों के बीच किया गया है। वहीं बीस सूत्री अध्यक्ष सह टंडवा मध्य जिप सदस्य सुभाष यादव ने किसानों से मोटे अनाज की उत्पादकता पर जोर देते हुवे खेती-बारी के लिए अधिकाधिक किसानों से कृषि ऋण योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। तकनीकी अधिकारियों ने किसानों से पूछताछ हेतु किसान कॉल सेंटर के विशेषज्ञों से नियमित राय लेने की भी सलाह दिये। मौके पर एटीएम जयंत कुमार, पंचायत समिति सदस्या शशिबाला देवी, कृषक मित्र उदय पांडेय, संतोष पाण्डेय समेत अन्य मौजूद थे।