पंचायती राज द्वारा संचालित योजना एवं ई पंचायत की हुई समीक्षा…

0
91

न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड कार्यालय सभागार में गुरुवार को पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित योजनाओं एवं ई-पंचायत की समीक्षा की गई। साथ ही साथ योजनाओं के संचालक को लेकर मुखिया, पंचायत सचिव को प्रशिक्षण दिया गया। प्रखंड सभागार में आयोजित समीक्षा सह प्रशिक्षण में मुख्य रूप से पंचायती राज विभाग के जिला समन्वयक सुनील कुमार सिंह व प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल देव ने 15 वें वित्त आयोग की राशि को नियमानुसार व्यय करने का निर्देश दिया। जबकि संबंधित पंचायत सचिव को पंचायत सचिवालय में बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज करने का निर्देश दिया गया। प्रखंड के सभी पंचायत भवन का डीएमएफटी मद से सुदृढीकरण एवं मरम्मती किए जाने की जानकारी दी गई। जिला समन्वयक ने मुखिया से पंचायत स्तर पर योजना चयन करते हुए राशि जल्द खर्च करने का भी निर्देश दिया। वहीं दूसरी तरफ योजना संचालन का प्रशिक्षण भी दिया गया। बैठक में प्रखंड समन्वयक रितेश कुमार, शेखर कुमार, मुखिया निर्मला देवी, सरिता देवी, सुमीरा कुमारी, बेबी देवी, डेगन गंझू, जगदीश यादव, पंचायत सचिव प्रियंका प्रिया व उज्जवल सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।