सिमरिया के नए थाना प्रभारी एसआई मानव मयंक ने लिया प्रभार

0
603

न्यूज स्केल संवाददाता सिमरिया (चतरा)। सिमरिया थाना नए थाना प्रभारी के रूप में मानव मयंक ने प्रभार ग्रहण किया। प्रभार ग्रहण करने के बाद नव नियुक्त थाना प्रभारी ने बताया कि थाना क्षेत्र में भय मुक्त और शांतिपूर्ण वातावरण स्थापित करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि जनसहयोग के बिना पुलिस का कोई भी कार्य पूर्ण नहीं हो पाता है। इसलिए पुलिस-पब्लिक के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करेंगे। ज्ञात हो कि थाना प्रभारी चंदन कुमार के ट्रांसफर के बाद मानव मयंक ने नए थाना प्रभारी के रूप में योगदान दिया है।