नव निर्वाचित सांसद कालीचरण सिंह ने भद्रकाली मंदिर में की पूजा-अर्चना, कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत, कहा हर हाल में चतरा में रेल दौड़ेगा मेरा वादा है

0
687

नव निर्वाचित सांसद कालीचरण सिंह ने भद्रकाली मंदिर में की पूजा-अर्चना, कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत, कहा हर हाल में चतरा में रेल दौड़ेगा मेरा वादा है

न्यूज स्केल संवाददाता
इटखोरी(चतरा)। जिले के इटखोरी स्थित प्रसिद्ध धार्मिक तीर्थ स्थली माता भद्रकाली मंदिर में चतरा के नव निर्वाचित सांसद कालीचरण सिंह ने जीत के बाद सपरीवार पूजा अर्चना कर क्षेत्र के सुख शांति की कामना की। ज्ञात हो कि श्री सिंह टंडवा के चुन्द्रु धाम मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद हजारीबाग होते मयूरहंड के मंझगांवा होते इटखोरी माता भद्रकाली मंदिर पहुंचकर पूजा अचर्ना की। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह पर श्री सिंह का ढोल नगाड़े के साथ माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। वहीं पूजा अर्चना के बाद कार्यकर्ताओं ने अपने नए सांसद का माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। पत्रकारों से बातचीत में सांसद ने कहा कि मैं चतरा का बेटा हूं, हर वक्त आपके लिए खड़ा रहूंगा। हर हाल में चतरा में रेल दौड़ेगा यह मेरा वादा है। पूरे क्षेत्र का विकास मेरी पहली प्राथमिकता होगी। मौके पर सिमरिया विधायक, पूर्व विधायक जनार्दनपासवान, जिलाध्यक्ष रामदेव सिंह भोक्ता, प्रदीप सिंह, शालिग्राम सिंह, गोविंद राम दांगी, महेंद्र साव, शिव कुमार सिंह, बसंत नारायण सिंह, सुनील सिंह, राजेंद्र राम, सतीश सिंह समेत भारी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता शामिल थे।