ससुराल आया युवक पेड़ से लटका मिला
न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर थाना क्षेत्र अंतर्गत द्वारी गांव ससुराल आया एक युवक बगल पेड़ में लगटाक मिला। घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है। मृतक युवक चतरा सदर थाना क्षेत्र के भगवान दास गांव निवासी बिशुन भुइयां का 32 वर्षीय पुत्र महेश भुइयां है। बताया गया कि युवक ससुराल दुवारी गांव आया था। जो नशे में धुत होकर घर के बगल स्थित पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में कर अंतियपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया। वहीं पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है।